Thanks to Ayaz.
1. बॉस ग़ुस्से में: तुमने कभी उल्लू देखा है?
कर्मचारी (सर झुकाते हुए): नहीं सर .
बॉस: नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.
------------------------------------------------------------------------------
2. संताः डाक्टर साहब, मैं चश्मा लगाकर पढ़ तो सकुंगा न??
डाक्टरः हां, हां बिल्कुल...
संताः तब तो ठीक है, वर्ना अनपढ़ आदमी की जिंदगी भी कोई जिंदगी है...!
------------------------------------------------------------------------------
3. एक आदमी लायब्रेरियन के पास पंहुचा : "भाई साहब आप मुझे आत्महत्या पर कोई किताब दे सकते है ।
लायब्रेरियन : नहीं दे सकता । आप लौटायेंगे नहीं !
------------------------------------------------------------------------------
4. तुनकमिजाज बीवी का मूड अच्छा करने के लिए पति को एक आइडिया सूझा।
उसने अपने बर्थ-डे पर पत्नी के गिफ्ट की गई दो शर्ट में से एक चुनी।
उसने एक शर्ट पहना और अपनी वाइफ के सामने जाकर खड़ा हो गया।
पत्नी जोर से बोली- अच्छा तो वो रेड कलर का शर्ट तुम्हें पसंद नहीं आया, इसलिए नहीं पहना ना...!
------------------------------------------------------------------------------
5. संताः क्या तुम बिना खाना खाए जीवित रह सकते हो?
बंताः नहीं।
संताः लेकिन मैं रह सकता हूं।
बंताः कमाल है यार, मगर कैसे?
संताः नाश्ता करके और कैसे!
------------------------------------------------------------------------------